निशुल्क आठवीं न्यू पाठ शाला की ओपनिंग ,,
अजमेर अजय सर में ,,
यह एक रजिस्टर्ड संस्थान है जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब कमजोर, वंचित वर्गों की कानूनी, शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक सहायता करना है एवं गरीब बच्चों की अतिरिक्त शिक्षा हेतु निःशुल्क सायंकालीन पाठशाला संचालित करना है यह सामाजिक कार्यकर्ता एवं भामाशाओं के सहयोग से ही संचालित होती है।